प्रखंड व अंचल का चक्कर लगा रहे लाभुकदिग्घी के टिकर टोला गांव में लगी थी आग13 वर्षीय मासूम की गयी थी जानअंचल प्रशासन ने नहीं ली आज तक सुधि-एक वर्ष बितने के बावजूद भी दर-दर की ठोकर खाने को विवश पीडि़त परिवारतसवीर: 16 अगलगी से पीडि़त परिवारप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के दिग्घी के टिकर टोला में एक साल पहले अगलगी प्रभावित परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है. पीडि़त परिजन मुआवजे के लिए प्रखंड व अचंल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस गांव में पिछले साल 13 मई को आग लगी थी. इस अग्निकांड में गांव के 11 घर जल कर राख हो गये थे. इसमे 13 वर्षीय मासूम जूली कुमारी की मौत हो गयी थी. जब-जब पीडि़तों की ओर से मुआवजे की मांग की जाती है, अंचल कर्मचारी आवंटन का रोना रो कर पीछा छुड़ा लेते हैं. अंचल प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट की गयी है. आवंटन मिलने के बाद ही लाभुकों को मुआवजा मिल पायेगा. तब तक पीडि़त परिवार मुआवजे की मांग को लेकर चक्कर काट रहे हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में प्रखंड में अग्निकांड के कुल 25 मामले आये थे. जिसमें अंचल कर्मचारी द्वारा सीधी रिपोर्ट की गयी थी. दर्जनों मामले यूं ही बगैर फाइलों के ही सलटा लिए गये. फिर भी पीडि़त परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पाना सरकारी व्यवस्था की खामियों को दर्शाता है.- ——————————वर्जनआवंटन के अभाव में परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है. जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी गयी है. आवंटन आने के बाद पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा. पंकज कुमार रवि, बीडीओ ठाकुरगंगटी.
BREAKING NEWS
ओके::एक साल बाद भी अगलगी पीडि़त परिवारों को नहीं मिला मुआवजा
प्रखंड व अंचल का चक्कर लगा रहे लाभुकदिग्घी के टिकर टोला गांव में लगी थी आग13 वर्षीय मासूम की गयी थी जानअंचल प्रशासन ने नहीं ली आज तक सुधि-एक वर्ष बितने के बावजूद भी दर-दर की ठोकर खाने को विवश पीडि़त परिवारतसवीर: 16 अगलगी से पीडि़त परिवारप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के दिग्घी के टिकर टोला में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement