प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र, धुनियाबांध की ओर से पलाश जेएसएलपीएस व प्रदान संस्था के सहयोग से विभिन्न ग्रामों में कुल 200 किलोग्राम ओएस्टर मशरूम स्पॉन का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान आजीविका कैडरों ने महिलाओं और किसानों को ओएस्टर मशरूम उत्पादन तकनीक, बाजार मांग, आर्थिक लाभ और पोषण मूल्य के बारे में जानकारी दी. कैडरों ने बताया कि कम लागत में मशरूम उत्पादन कर ग्रामीण परिवार अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ओएस्टर मशरूम जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ के उपयोग से समुदाय का पोषण स्तर भी बढ़ेगा. इस पहल का उद्देश्य गांवों में मशरूम उत्पादन को सतत आजीविका के रूप में विकसित करना है. कार्यक्रम में पलाश जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रेम प्रकाश, मो शमीम अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

