नकाबपोश लुटेरों का दुस्साहस
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कौवाढ़ाव बंका मोड़ के पास शनिवार को अज्ञात लुटेरों ने मवेशी व्यापारी से लूटपाट कर एक व्यापारी की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने समूचे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है. हत्यारे व लुटेरों का पता लगाने के लिये सुंदरपहाड़ी थाना, मुफस्सिल थाना एवं नगर थाना की पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाया गया है.
पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही है. पुलिस कप्तान अजय लिंडा के निर्देश के बाद घटनास्थल से लगे थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है. एसपी स्वयं घटनास्थल के लिये रवाना हो गये हैं.