पुलिस जांच में जुटी
पथरगामा : थाना अंतर्गत परसपानी पंचायत क्षेत्र के केरवार गांव के पास से पुलिस ने छह वर्षीय अज्ञात बालक का शव बरामद किया है. शुक्रवार की सुबह के रवार गांव से ढ़ाई किमी दूर बहियार में शौच करने गये ग्रामीणों द्वारा बालक का शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर पथरगामा थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद बुढ़ी गड्ढा बहियार पहुंचे व शव को शिनाख्त करने के लिए ग्रामीणों से काफी देर तक पूछताछ किया. लेकिन अज्ञात छह वर्षीय बालक का शिनाख्त नहीं हो पाया है.