सुगाबथान गांव के पास शुक्रवार देर रात हुआ हादसा
Advertisement
दुर्घटना में घायल शिक्षक की मौत
सुगाबथान गांव के पास शुक्रवार देर रात हुआ हादसा इलाज के दौरान भागलपुर ले जाने के दौरान तोड़ा दम दुर्घटना स्थल के दूसरी तरफ लावारिस हाल में मिली बाइक एटीएम कार्ड व मोबाइल गायब, पॉकेट में था नकद 25 हजार रुपये पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र के सुगाबथान के पास शुक्रवार देर रात सेवानिवृत शिक्षक गंभीर […]
इलाज के दौरान भागलपुर ले जाने के दौरान तोड़ा दम
दुर्घटना स्थल के दूसरी तरफ लावारिस हाल में मिली बाइक
एटीएम कार्ड व मोबाइल गायब, पॉकेट में था नकद 25 हजार रुपये
पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र के सुगाबथान के पास शुक्रवार देर रात सेवानिवृत शिक्षक गंभीर रूप से दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सुबह के वक्त मामला थाना में आयी. पुलिस के अनुसार सेवानिवृत शिक्षक अमवार संथाली टोला पंचायत के गुणधासा गांव का सामुएल हांसदा बताया जाता है. सामुएल हांसदा अपने घर जाने के क्रम में सुगाबथान के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय अस्पताल में भरती कराने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया था. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सामुएल हांसदा पोड़ैयाहाट के संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय से कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत हुए थे. सुबह घर लाश आते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. शिक्षक के मौत को लेकर आसपास गांव के लोगों में भी मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
दुर्घटना में मौत या कुछ और…
सामुएल हांसदा के सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर ग्रामीण कई तरह के कयास लगा रहे हैं. लोगों की माने तो उनकी मौत दुर्घटना नहीं बल्कि संदिग्ध है. जिस स्थान पर घायल अवस्था में उन्हें उठाया गया है. सड़क की दूसरी ओर उनका मोटरसाइकिल गिरा पड़ा था. उनके पॉकेट में रखे मोबाइल फोन एवं एटीएम कार्ड गायब थे.
जबकि बैंक से निकासी किये 25 हजार की राशि पॉकेट में ही उनके परिजनों को मिला. बताया जाता है कि सामुएल हांसदा को रेलवे विभाग की ओर से अच्छी खासी रकम बतौर मुआवजा मिला था. हालांकि अभी मामले को दुर्घटना से ही जोड़ कर देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement