23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Giridih News :गांडेय डाकबंगला-गांडेय मुख्य मार्ग स्थित फुलजोरी गांव के पास बुधवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

डाक-बंगला-गांडेय मुख्य मार्ग स्थित फुलजोरी गांव के पास बुधवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक युवक गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया वन पंचायत के गांदी सिरसिया गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज पंडित है. जानकारी के अनुसार मृतक डाक-बंगला चौक में मेडिकल की दुकान चलाता था. हर दिन की तरह बुधवार को भी वह अपना दुकान बढ़ाकर वापस अपने घर लौट रहा था, इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इधर युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तब उसके परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया काफी देर तक फोन नहीं उठाने पर परिजन उसे खोजने के लिए निकले. इस दौरान परिजनों ने रास्ते में देखा कि वह रास्ते में गिरा पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी है. इसके परिजनों ने शव को गांव लाया और अंतिम संस्कार कर दिया. इधर चर्चा है कि फुलजोरी हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.

घायल वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

देवरी.देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत इलाज के क्रम में गिरिडीह के एक अस्पताल में हो गयी. मालूम रहे कि असको गांव के 70 वर्षीय लेखो मोहली बुधवार की शाम कोसोगोंदोदिघी गांव पैदल जा रहा था. इसी दौरान उसे एक वाहन ने धक्का मार दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौत की सूचना पर घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में शोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel