मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुगलों गांव निवासी लक्ष्मण तुरी शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बाइक से गिरिडीह बाजार से अपने घर लौट रहा था. पुरनानगर के पास जशपुर नदी के पहले एक बड़े गड्ढे में बाइक समेत गिर गया. उसका दाहिना पैर टूट गया. ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति काफी खराब है और गड्ढा के कारण पूर्बव में भी दुर्घटना हो चुकी है. लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

