गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला के रहने वाले संतोष कुमार ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे शाम में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. समय रहते घर वाले उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां आइसीयू में इसे भर्ती किया गया. जहां फिलहाल इसका इलाज यहां चल रहा है. बताया गया कि मां-बेटे के बीच झगड़ा हुआ था. इसके संतोष ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

