11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ यज्ञ समिति ने चलाया अभियान

Giridih News :बगोदर प्रखंड के बेको में आयोजित शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को देखते हुए यज्ञ कमेटी से जुड़े लोगों ने अवैध महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने सूचना देने के बाद भी जब पहल नहीं की, तो समिति सदस्यों ने यह कदम उठाया.

बगोदर प्रखंड के बेको में आयोजित शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को देखते हुए यज्ञ कमेटी से जुड़े लोगों ने अवैध महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. बेको में 30 अप्रैल से लेकर नौ मई तक 11 दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इसे लेकर बगोदर प्रखंड की दो पंचायत बेको पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में यज्ञ को लेकर मांस, मदिरा की बिक्री और सेवन पर रोक लगायी गयी है. इसे लेकर पूर्व में यज्ञ कमेटी से जुड़े लोगों ने बैठक कर गांव में प्रचार प्रसार के माध्यम से अवैध महुआ शराब बिक्री नहीं किये जाने की अपील की थी. लेकिन, गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है. यहां से शराब दूसरी पंचायत के गांव में भेजा जा रहा है.

सूचना पर पुलिस ने नहीं की कोई पहल

इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस ने कोई पहल नहीं की. कार्रवाई नहीं होने पर यज्ञ कमेटी सदस्यों ने स्वत: महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कई भट्ठियों को तोड़ दिया. करीब 200 लीटर तैयार महुआ शराब को बहा दिया और पांच क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया है. पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने बताया कि बगोदर पुलिस को मामले की सूचना दी गयी ताकि यज्ञ होने तक महुआ शराब की बिक्री और बनाये जाने पर रोक लगे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel