कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को आमंत्रण देना शुरू किया. यज्ञ के लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ होगा. यज्ञ कमेटी की अगुवाई कर रहे मन्नू सिंह ने बतलाया कि यज्ञ में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका गौरांगी गौरी सात दिनों प्रवचन देंगी. यज्ञ के आचार्य पंडित सुबोध उपाध्याय हैं.
कलश यात्रा के साथ एक अप्रैल से शुरू होगा यज्ञ
यज्ञ एक अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. इसके सफल संचालन के लिए कमेटी बनी है. मन्नू सिंह अध्यक्ष, जनार्दन साव सचिव, जीवलाल साव कोषाध्यक्ष, हीरामणि साव उप कोषाध्यक्ष और मुंशी साव पूजा के प्रतिनिधि हैं. संदीप साव, तुलसी साव, दिनेश साव, नारायण पंडित, महेंद्र साव, मुन्ना साव, डालो साव, भुवनेश्वर पंडित, बालगोविंद पंडित, सौरव सिंह, सुदामा साव, प्रसादी साव, बिनोद साव, पवन साव, रूपलाल साव, विजय साव, मिथिलेश साव, सेवक साव, दीपक कुमार, छतर पंडित, सौरभ साव, कृष पंडित, सागर पंडित, जीतू कुमार इसके सदस्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

