प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) विषय पर आधारित प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख नेहा कुमारी, मुखिया कन्हाई राम, एमओ प्रदीप राम सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई. इसमें प्रतिभागियों को पीएआई 1.0 के प्रभावी प्रसार एवं पीएआई 2.0 के आगामी क्रियान्वयन के अंतर्गत पंचायतों की भूमिका, सूचकांक आधारित विकास मूल्यांकन तथा स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजीएस) के अनुरूप नियोजन की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित कर कार्यशाला के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गई. साथ ही मास्टर ट्रेनर्स के साथ पीएआई के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए गए. इस कार्यशाला का संचालन एवं सफल संयोजन भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किया गया. इनके द्वारा प्रतिभागियों को पीएआई की कार्यप्रणाली, तकनीकी स्वरूप, और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से गहन रूप से अवगत कराया गया. मौके पर जेई जीतेंद्र कुशवाहा, बीपीओ विनय कुमार, मुखिया अमित कुमार, रूपाश्री सिंह, गायत्री देवी, प्रियंका देवी, गुरुसहाय रविदास, शब्दर अली, पंकज कुमार, मिथलेश कुमार, अनिल यादव, सतीश चौधरी, मुकेश कुमार, मुन्नी कुमारी, संतोष रविदास व सैम्युल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

