नेताओं व मजदूरों ने माइंस में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा को रोककर प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटे तक कोयला ढुलाई का काम बंद रहा. झाकोमयू नेता सीसीएल प्रबंधन से पेयजल की व्यवस्था कराने और रोड सेल के लिए समय पर कोयला देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी.
कोयला ढुलाई कार्य रोके जाने की सूचना पर माइंस पहुंचे अधिकारी
कोयला ढुलाई कार्य रोके जाने की सूचना पर गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सिविल विभाग के रामानंद कुमार कबरीबाद माइंस पहुंचे. इस दौरान कोयला ढुलाई कार्य प्रभावित किये जाने पर पीओ ने नाराजगी जतायी. इसी दौरान पीओ और झाकोमयू के एरिया सचिव तेजलाल मंडल के बीच कुछ देर बहस भी हुई. मौके पर पेयजल समस्या को लेकर झाकोमयू नेता व लोडिंग मजदूरों ने आक्रोश व्यक्त किया. हालांकि बाद में पीओ के पेयजल की व्यवस्था कराने के आश्वासन के बाद यूनियन नेताओं और मजदूरों का आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर नारायण दास, कैला गोप, जागेश्वर गोप, अशोक कुमार सहित कई महिला-पुरूष मजदूर मौजूद थे.पेयजल की समस्या से परेशान हैं लोडिंग मजदूर : झाकोमयू
झाकोमयू के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू एवं एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि पिछले एक साल से कबरीबाद माइंस में ट्रकों में कोयला लोडिंग कार्य करने वाले मजदूर पेयजल की समस्या से परेशान हैं. प्रबंधन के साथ बैठकों में लगातार इस मांग को उठाया जाता रहा है. इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है. गर्मी में पेयजल की समस्या से मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है. कहा कि लोडिंग मजदूरों को माइंस में पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं है. गर्मी में मजदूरों को प्यासे रहना पड़ता है. लिहाजा आज बाध्य होकर मजदूरों के साथ चक्का जाम करना पड़ा है.पेयजल की व्यवस्था कराने का दिया गया है निर्देश : पीओ
इधर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने कहा कि मजदूरों की मांगों के आलोक में टैंक देकर पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश सिविल विभाग को दिया गया है. कहा कि एक सबमर्सिबल पंप खराब पड़ा हुआ है. फिलहाल मजदूरों के लिए टैंक में पानी उपलब्ध रहेगा और बड़ा टैंकर के माध्यम से इसमें निरंतर पानी भरवाया जायेगा. कहा कि गर्मी आ गयी है तो मजदूरों की समस्या वाजिब है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

