Giridih News : गिरिडीह के देवरी प्रखंड अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्रामों के गठित समूहों के महिलाओं के साथ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ने तिलकडीह पंचायत भवन में शुक्रवार वित्तीय साक्षरता तथा प्रबंधन के लिए क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें बाल मित्र ग्राम जेरीडीह, पंदनाडीह, परसाडीह, भातुरायडीह, तिलकडीह, बाघरायडीह, कोयरीडीह, फुटका, भातुरायडीह, बीजहारा, कुंडीलवा, जवारी, महतोधरान, बड़कीटांड़, करमाटांड़, दुलाभीठा के प्रतिभागी शामिल हुए. आयोजन में बतौर प्रशिक्षक उपस्थित जेएसएलपीएस के बीपीओ रॉबिंसन हांसदा, वित्तीय साक्षरता समन्वयक सुमन टुडू ने उपप्रतिभागियों को बेहतर वित्तीय प्रबंधन की आवश्यक जानकारी दी.
महिलाओं को मिली बचत की जानकारी
बताया कि फाउंडेशन द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता तथा प्रबंधन हेतु क्षमतावर्धन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय ज्ञान देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकें. भविष्य के लिए बचत कर सकें और आर्थिक निर्णयों में आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही साथ व्यर्थ के खर्च हेतु ऋण-जाल से बचें. कार्यक्रम में फाउंडेशन के संदीप नयन, राजू सिंह, उदय राय, मुकेश मिश्रा, पंकज, शरीफूल, विनय, मनीषा, सुमन टुडू, तिलेश्वरी कुमारी, मनीता देवी, रेखा देवी, रीना देवी, कविता देवी, बबिता देवी, तेरेसा मुर्मू, निर्मला हांसदा, फुलमनी सोरेन, बेरोनिका मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है