समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचीं महिलाएं, नगर प्रशासक ने कहा जल्द दूर होगीं
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 के पेसरा बहियार घोड़वा हरिजन टोला के लोग पेयजल की किल्लत से परेशान हैं. सोमवार को स्थानीय महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं और जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की. इस दौरान उप नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि नगर जलापूर्ति योजना व नल जल योजना से पाइपलाइन बिछायी गयी है, लेकिन दोनों ही योजनाओं से एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है.तालाब का पानी कर रहे प्रयोग
कुछ दिन पूर्व नगर निगम का मिस्त्री जाकर पाइप में स्पीड ब्रेकर बनाकर जलापूर्ति शुरू की थी, लेकिन फिर से मिस्त्री ने स्पीड ब्रेकर को काट दिया गया है. कहा गया कि महीनों से वे लोग पेयजल व नहाने-धोने के लिए तालाब का पानी उपयोग कर रहे हैं. पानी की किल्लत रहने के कारण शौचालय रहने के बाद भी महिलाओं को खेत व तालाब जाना पड़ रहा है. महिलाओं ने उप नगर आयुक्त से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. ज्ञापन पर विनोद राणा, दिलीप दास, सुकदेव दास, निशा कुमारी, देवंती देवी, रूबीला देवी, गुलाब दास, गिरजा देवी, चांदनी कुमारी, माथुर दास, सीताराम दास, सहदेव दास, मलवा देवी, टुपलाल दास, गुड़िया देवी, रिंकी देवी, छोटी देवी, गोपी दास, पुष्पा देवी, नरेश दास, उमेश दास आदि का हस्ताक्षर हैं. इधर, नगर प्रशासक ने आश्वासन दिया है कि जल्द समस्या का समाधान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है