खरसान पंचायत में एक महिला को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया. घायल 50 वर्षीय मैमून खातून पति मो वलिम को परिजन सोमवार शाम सीएचसी गावां लेकर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि महिला घर के बगल में स्थित कुएं से पानी लाने जा रही थी. इसी बीच कुत्ते ने काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके मुंह, गले व हाथ पर गंभीर चोट हैं. महिला को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है