17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: श्रद्धा और शक्ति की प्रतीक है नारी : अनीता मिश्रा

Giridih News: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संयोजिका स्वाति सिन्हा, मुख्य वक्ता श्वेता श्रीवास्तव, अनिता मिश्रा तथा सरिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बहनों द्वारा प्रस्तुत हम ही हैं मातृशक्ति गीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भावपूर्ण और ओजपूर्ण बना दिया. कार्यक्रम में अतिथि परिचय मधु श्रेय ने कराया, मंच संचालन शालिनी राज तथा धन्यवाद ज्ञापन निशा श्रेष्ठ ने किया. जिला संयोजिका स्वाति सिन्हा ने सप्तशक्ति संगम के उद्देश्य और इसकी स्थापना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी समाज की शक्ति का आधार है. उन्होंने महिलाओं से स्वबोध, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र को प्रगति पथ पर अग्रसर करने का आह्वान किया. मुख्य वक्ता श्वेता श्रीवास्तव ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि यदि नारी अपने सप्त गुणों को जागृत कर ले तो वह समाज और संसार दोनों में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. उन्होंने उपस्थित माताओं से परिवार में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील की. अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अनिता मिश्रा ने कहा कि नारी श्रद्धा और शक्ति का प्रतीक है. आधुनिकता के इस दौर में माताओं को अपनी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहने और बच्चों को संस्कारी बनाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. कार्यक्रम में विद्यालय की दीदियों सहित सैकड़ों महिलाएं व माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel