देवरी थाना क्षेत्र की बांसडीह पंचायत के कुलमनडीह गांव से लखनऊ जाने के क्रम में लापता हुई महिला शहनाज बीबी (40 वर्ष) ढाई साल के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद एक रिमांड होम में मिली. महिला के सकुशल बरामदगी से परिवार में खुशी का माहौल है. गायब हुई महिला के पुत्र शहबाज शेख ने बुधवार को बताया कि वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहकर मजदूरी करता है. ढाई साल पूर्व उसकी मां लखनऊ जा रही थी. इसी क्रम ट्रेन में वह बिछड़ गयी. काफी खोजबीन करने के बाद उसका सुराग नहीं मिल सका. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने एक महिला रिमांड होम में मिलने की सूचना दी गयी. सूचना के सत्यापन के बाद बुधवार को वह अपनी मां को घर वापस लाने के लिए मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो गये. महिला रिमांड होम की संचालक सुप्रिया मंडल ने बुधवार को फोन पर बताया कि महिला भटक कर मुर्शिदाबाद में आ गयी थी. उसे मालदा सदर एसडीएम के निर्देश पर 13 दिसंबर 2022 से यहां सुरक्षित रखा गया. बताया कि महिला मानसिक तौर पर काफी कमजोर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

