डुमरी थाना क्षेत्र के खेचगड्डी के खलारटोला की घटना
डुमरी थाना क्षेत्र के खेचगड्डी के खलारटोला में गुरुवार को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि खलार टोला निवासी दासो किस्कू की पत्नी बेहरी देवी बुधवार की रात घर के बाहर बरामदे में जमीन पर सोई हुई थी. रात में उसके दाहिने पैर में किसी सांप के दंश मारने से उसकी नींद खुल गयी. उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी. घर के सदस्य जब आसपास खोजबीन करने लगे तो कुछ नहीं मिला. बेहरी देवी ने पैर के जिस स्थान पर काटने की शिकायत की थी, वहां से खून निकल रहा था और जलन हो रही थी. दासो किस्कू के अनुसार वह अपनी पत्नी को बालीडीह एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के पास ले गया, जहां उसने लगभग पांच घंटे तक उसे इलाज के लिये रखा. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे ठीक हो जाने का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया. घर आने के बाद बेहरी देवी की हालत और बिगड़ गयी. इसी बीच जब इसकी खबर गांव के एक पारा शिक्षक को हुई, तो उसने तत्काल 108 नंबर से एंबुलेंस को गांव बुलाया और उसे इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल भेज दिया. वहां चिकित्सकों ने 48 वर्षीय बेहरी देवी को मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

