गंभीर रूप से घायल महिला को लोग स्थानीय चिकित्सक के पास ने गये. जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. टेंपो भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर का ही बताया जा रहा है. टेंपो पूरी तरह से भरा हुआ था. बताया जाता है कि महिला बागोडीह में टेंपो में सवार होकर अपनी पुत्री की ससुराल भरकट्टा ओपी क्षेत्र के सरंडा आ रही थी. इसी बीच टेंपो असंतुलित होकर सड़क किनारे रखी ईंट से जा टकराया. इसमें टेंपो में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
ग्रामीणों को रोकने पर भागा चालक
बताया जाता है कि चालक दुर्घटना के बाद घायल महिला को गंभीरावस्था में ही टेंपो में बैठाकर ले जा रहा था, इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. उसने टेंपो चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन टेंपो चालक भाग निकला. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना भरकट्टा पुलिस को दी. सूचना पाकर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद महिला का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. पुलिस टेंपो जब्त कर भरकट्टा ओपी ले गये. ओपी प्रभारी ने कहा कि अभी तक मृतक के परिवार से आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारी मिल रही है कि मृत महिला के परिजन ने टेंपो मालिक से समझौता कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

