खरियोडीह-मंडरो मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के बड़ाडीह (मारुडीह) गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट के आ जाने से 23 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. इस घटना में महिला का भाई घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक घसकरीडीह के टोला पचंबा गांव के शंकर राणा की पत्नी किशोरी देवी गुरुवार की शाम में हीरोडीह थाना क्षेत्र बरवाबाद स्थित मायके से अपने भाई सातो राणा के साथ बाइक से अपने ससुराल घसकरीडीह जा रही थी. इसी क्रम में बड़ाडीह (मारुडीह) के पास बाइक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. इसमें भाई-बहन घायल हो गये. किशोरी देवी को बेहोशी हालत में उपचार के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना में महिला के भाई सातो का हाथ टूट गया. महिला की मौत की घसकरीडीह पचंबा टोला व बरवाबाद गांव में मातम पसर गया. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

