10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला व जवान घायल

बिरनी थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला व बिरनी थाना का एक जवान घायल हो गये. पहली घटना सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर डबरी क्रशर और दूसरी घटना बिराजपुर मोड़ पर घटी.

सरिया-राजधनवार रोड पर डबरी और बिराजपुर मोड़ की घटना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद महिला गिरिडीह रेफर

बिरनी थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला व बिरनी थाना का एक जवान घायल हो गया. पहली घटना सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर डबरी क्रशर के पास घटी. दूध लदा टैंकर संख्या आरजे 14जीआर 2907 ने टेंपो संख्या जेएच 11एम 5030 को अपनी चपेट में ले लिया. टेंपो में सवार तेतरिया सलैडीह निवासी पियारी दास की पत्नी बबीता देवी (35) को गंभीर चोट पहुंची. घटना के बाद भाग रहे टैंकर को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया. टैंकर का चालक बरहमसिया पंचायत भवन के पास वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर खलासी के साथ भाग गया. महिला को उक्त टेंपो का मालिक सह चालक ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद महिला को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. महिला ने बताया कि वह बरहमसिया में टेंपो पर सवार हुई थी. उसे राजधनवार जाना था. इसी दौरान डबरी क्रशर के पास राजधनवार से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में धक्का मार कर निकल गया.

टेंपो ने बिरनी थाना में पदस्थापित जवान को मारा धक्का

दूसरी घटना बिरनी थाना रोड के बिराजपुर मोड़ के पास की है. यहां एक टेंपो ने बिरनी थाना में कार्यरत विधि व्यवस्था में पदस्थापित रिजर्व गार्ड गौतम कुमार चौधरी (28) को धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भागने लगा. गौतम ने अपनी बाइक से डेढ़ किमी पीछा कर टेंपो को पकड़ा और थाना को सूचना दी. सूचना पर थाना के मुंशी राजकुमार दास समेत अन्य पहुंचे और घायल को सीएचसी लाये. गौतम ने बताया कि वे बिरनी थाना से अपनी बाइक से बिराजपुर मोड़ आ रहे थे. मोड़ से पहले टेंपो चालक उन्हें धक्का मारकर भागने लगा. कहा कि घटना में उसके दाहिने पैर का अंगूठा कट गया है. बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि तीनों वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel