धीरे-धीरे औरा और मुंडरो में सब स्टेशन बन जाने के बाद इन सबसे बिजली का भार हटा दिया गया. फिर सरिया पावर ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण के बाद बगोदर प्रखंड के दोंदलो, देवराडीह पंचायत के हिस्सों में बिजली की आपूर्ति की जाने लगी, लेकिन मौजूदा दौर में बगोदरडीह पावर सब स्टेशन से बगोदर, बगोदरडीह, माहुरी, गैंडा, बुकना, अटका क्षेत्र में बिजली वर्तमान में दी जा रही हैं. इसमें बगोदरडीह पावर सब स्टेशन को जितनी मेगावाट बिजली मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल पा रही है. इसका नतीजा यह है कि बगोदर प्रखंड के इन पंचायतों के अधीन गांव में निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बगोदरडीह पावर सब स्टेशन को 15 से 18 मेगावाट बिजली मिलनी चाहिए. लेकिन पावर ग्रिड से उसे सात मेगावाट, तो कभी नौ मेगावाट बिजली मिलती है, जो पर्याप्त नहीं है. इसमें बगोदर पावर सब स्टेशन में कर्मियों को मिलनेवाली कम मेगावाट से निर्बाध बिजली बहाल करने में काफी परेशानी हो रही है. हालात यह हैं कि एक ओर सरिया पावर ग्रिड से बगोदर प्रखंड के कुछ पंचायतों में बिजली 24 घंटे में 20-22 घंटे बिजली मिल पाती है. वहीं बगोदर प्रखंड के इन पंचायतों का भार झेल रहे बगोदरडीह पावर सब स्टेशन से महज 10-14 घंटे ही बिजली मिल पाती है. वहीं बगोदरडीह पावर सब स्टेशन को तकनीकि खराबी का दंश झेलना पड़ रहा है. इसमें ब्रेकर व स्विच खराब हैं और जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं. साथ ही फीडर की समस्या सामने आ रही है. सब स्टेशन में स्विच खराब होने के कारण बगोदर और अटका के उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. इससे समुचित और निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है.
क्या कहते हैं विभाग के एसडीओ
इस बाबत विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि बगोदरडीह पावर सब स्टेशन को जितनी मेगावाट बिजली मिलनी चाहिए, वह मिल रही है. हालांकि अभी सात मेगावाट दी जा रही है और बगोदर को डीवीसी से बिजली दी जा रही है. उन्होंने बताया कि माहुरी में सब स्टेशन एक साल के भीतर बन जायेगा. इसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा.
तात्कालिक विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर मिली थी इस सब स्टेशन की स्वीकृति
बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत में तात्कालिक विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर विद्युत शक्ति उप सब स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. इसका शिलान्यास बीते वर्ष किया गया था, लेकिन स्थल चयन को लेकर लंबे समय तक परेशानी बनी रही. पुनः इस ओर अधिकारियों की पहल से स्थल का चयन कर लिया गया है. इसे लेकर पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के माहुरी के टोंगरवा में पावर सब स्टेशन बनना है. कार्यस्थल वन विभाग के क्षेत्र में होने के कारण कार्य रुका हुआ था. वन विभाग द्वारा स्थल की जांच कर मइ माह ही इसके लिए एनओसी दी गयी है. स्थल का भी निरीक्षण किया जा चुका है. उक्त पावर उप सब स्टेशन से पांच- पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे. इसमें एक से माहुरी व अटका को बिजली मिलेगी. तो दूसरे से बगोदर बाजार और बगोदरडीह को बिजली मिलने लगेगी, जिससे बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है