Giridih News : जमुआ थाना अंतर्गत बाड़ाडीह गांव में 28 वर्षीय विवाहिता अंजू देवी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति प्रकाश यादव को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में मृतका के पिता जेरुवाडीह निवासी रामवृक्ष यादव की शिकायत पर जमुआ थाना में दामाद प्रकाश यादव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा है कि बेटी अंजू की शादी 10 वर्ष पूर्व बेरहबाद पंचायत क्षेत्र बाड़ाडीह गांव निवासी मथुरा महतो के पुत्र प्रकाश यादव के साथ की थी. शादी के बाद से दामाद प्रकाश यादव, बेटी के ससुर मथुरा महतो, सास, देवर नकुल यादव ने अंजू को प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर कई बार पंचायत के बाद भी बेटी के ससुराल वाले नहीं माने. 19 मई दामाद, समधी, मृतका के देवर, ननद गुडेला देवी तथा छोटेलाल यादव ने मारपीट कर बेटी को बेहोश कर दिया और उसे मृत समझकर दामाद प्रकश यादव एवं छोटेलाल यादव ने एक बाइक (जेएच11एएम2573) में लादकर मेरे गांव जेरुवाडीह कुंवर थान बरगद पेड़ के पास उतारकर भागने लगा. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें देखा. वहां पहुंचा, तो बेटी को बेहोशी की हालत में पाया. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से दामाद प्रकाश यादव पकड़ा गया और छोटेलाल यादव भाग गया. बेटी को जमुआ के क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि आरोपी पति प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

