प्रो कार्तिक प्रसाद यादव ने महाविद्यालय के इतिहास तथा इंटरनल ग्रिवांस सेल से छात्रों को अवगत कराया. प्रो रवींद्र कुमार मिश्रा ने लाइब्रेरी, फीडबैक सिस्टम तथा अनुशासनिक कार्रवाई की जानकारी दी. प्रो अरुण कुमार ने परीक्षा तथा स्कॉलरशिप से छात्रों को अवगत कराया. डॉ प्रमोद कुमार ने छात्रों को कोड ऑफ कंडक्ट से अवगत कराया तथा नो व्हीकल्स डे के बारे में बताया. प्रो असीत दिवाकर ने सर्टिफिकेट कोर्सेस के बारे में जानकारी दी. डॉ आशीष सिंह ने एंटी रैगिंग, एनएसएस और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी दी. डॉ शैलेश मोहन, प्रो चायरा निशा आइंद, प्रो जितेंद्र कुमार ने भी अपने विचारों से नवागत विद्याक्थियों को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अलका रानी जोजो ने दिया. मौके पर मनीषा कुमारी ने स्वागत गीत तथा कविता कुमारी ने गणेश वंदना नृत्य से नये छात्रों का स्वागत किया. इस दौरान रानी कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी सहित शिक्षक-शिक्षकेतर व छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

