Giridih News: गावां सीएचसी में पिछले तीन दिनों से जल की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है. सीएचसी से कुछ दूरी पर चापाकल है, जिसका जल काफी दूषित है. लाचारी में लोग दूषित जल का प्रयोग कर रहे हैं. यहां प्रसूति के साथ साथ अस्पताल में कर्मियों व मरीज को भी जल के अभाव में शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. लोगों को पीने के लिए पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है. रात में दुकान बंद हो जाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कर्मियों ने कहा कि दो दिन पूर्व आंधी-पानी के बाद से ही जलापूर्ति ठप है. बताया जा रहा है कि मोटर के जल जाने से पानी टंकी में नहीं जा पा रहा है. मामले को ले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मरगूब आलम, पंसस अखिलेश यादव, अशोक यादव समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे. जल की व्यवस्था नहीं रहने को ले प्रभारी व सीएस से बात की. कहा कि यदि शीघ्र व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो जनांदोलन किया जायेगा. मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम ने कहा कि मोटर जल जाने से जलापूर्ति बाधित हुई है. इसे शीघ्र दुरुस्त करा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है