13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान है चुनाव में अहम भागीदारी : एआरओ

माहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो की अध्यक्षता में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत सभी बीपीओ/बीआरपी/सीआरपी व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की.

उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने की बीपीओ, बीआरसी व सीआरपी के साथ बैठक

वोटर अवेयरनेस फोरम, हेल्पलाइन एप व निर्वाचन प्रणाली की दी गयी जानकारी

गिरिडीह. समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो की अध्यक्षता में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत सभी बीपीओ/बीआरपी/सीआरपी व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने सभी कैंपस अंबेसडर को निर्वाचन प्रणाली, मतदान के महत्व के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी तथा सभी से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही सभी कैंपस अंबेसडर को मतदाता शपथ दिलायी गयी. बताया कि मतदाता अपने मतदान केंद्र में जाकर अथवा स्वयं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना व अपने परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है की नहीं, इसकी जांच कर सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रपत्र छह में आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही बताया गया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन अथवा वोटर कार्ड बदलने हेतु प्रपत्र आठ में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप का महत्व, सी-विजील एप व फेक न्यूज की पहचान के लिए वेबसाइट व अन्य माध्यमों की जानकारी दी. उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, अपडेट या अपना नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में देखने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर सर्विस पोर्टल से जांच कर संतुष्ट होने की बात कही. उन्होंने इल्कट्रोल रोल में नाम दर्ज होने के महत्व को समझाया. कहा कि मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने प्रतिनिधि चुनते हैं यह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना है. कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं. सभी लोगों से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया गया. बैठक में कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें