झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का चुनाव संपन्न
झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का चुनाव विश्वकर्माधाम भवन कमरशाली में रविवार को हुआ. धनबाद से आये पर्यवेक्षक उमेश शर्मा और गुप्तेश्वर शर्मा के पर्यवेक्षण में पीठासीन पदाधिकारी प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा, सचिव सुनील भूषण व दिनेश राणा, संरक्षक कंठी विश्वकर्मा व भुवनेश्वर राणा ने चुनाव करवाया. देवनाथ राणा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. अध्यक्ष पद पर देवकी राणा और महासचिव पद पर सुनील राणा ने चुने गये. वोटिंग में 206 में से 183 वोटरों ने बैलेट पेपर लिया. इसमें 178 सदस्यों ने वोटिंग की. अध्यक्ष पद के चार वोट रद्द हो गये. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवकी राणा को 96 वोट, बिनोद राणा को 68 वोट और कृष्णमुरारी मिस्त्री को 10 वोट मिले. देवकी ने 28 वोट से जीत दर्ज की. महासचिव पद के प्रत्याशी सुनील राणा को 85 वोट, बैजनाथ राणा को 70 वोट और ज्योतिष शर्मा को 23 वोट मिले. सुनील राणा 15 वोट से जीते. मनोज शर्मा निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. परिणाम के बाद पर्यवेक्षकों ने अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष को जीत का सर्टिफिकेट देते हुए बधाई दी. नव निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि समाज में महिला सशक्तीकरण और शिक्षा पर जोर दिया जायेगा. समाज में फैली कुरीतियों को दूर की जायेगा और एकजुटता पर बल दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

