36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अंचल कार्यालय में मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा

Giridih News :अंचल कार्यालय में कर्मियों व राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ बुधवार को प्रमुख के नेतृत्व में पंसस व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक से शिकायत की.

प्रखंड प्रमुख ने कहा : सुधार नहीं हुआ, तो करेंगे तालाबंदी अंचल कार्यालय में कर्मियों व राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ बुधवार को प्रमुख के नेतृत्व में पंसस व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक से शिकायत की. शिकायत पर जब प्रमुख अंचल कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारी नदारद दिखे. इसके बाद प्रमुख समेत पंसस व ग्रामीणों ने कार्यालय में हो हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि अंचल के कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, जिससे जनता के जरूरी कार्य लटके हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वे 20 से 30 किलोमीटर दूर से अंचल कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन वहां पहुंचने के बाद भी किसी भी प्रकार का काम नहीं हो पाता है. रसीद,ऑनलाइन दाखिल-खारिज, खतियानी रसीद जैसे कार्य वर्षों से लंबित पड़े हैं. ग्रामीण सुखदेव मंडल ने बताया कि उन्होंने 2023 में रसीद के लिए आवेदन दिया था, लेकिन 2025 तक भी उसे निर्गत नहीं किया गया है. इस तरह के कई मामलों में कार्रवाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि साढ़े ग्यारह-बारह बजे तक अंचल के कर्मी कार्यालय से नदारद रहते हैं. अंचल में दाखिल खारिज, आनलाइन, रसीद समेत अन्य कोई कार्य नहीं हो रहा है. कहा कि विभाग संज्ञान लेकर अंचल कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करे, अन्यथा ग्रामीणों के साथ अंचल कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी. मौके पर पंसस मोहन हाजरा, श्याम पाठक, राजेश सिन्हा समेत कई मौजूद थे. प्रमुख ने विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को किया मैसेज प्रमुख राजकुमार पाठक ने गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को व्हाट्सएप पर मैसेज कर राजस्व उप निरीक्षक रामनरेश चौधरी, उमेश कुमार महतो, संदीप मोदी, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार, रश्मि एवं सन्नी कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने उक्त कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए सकारात्मक पहल करने की मांग की है. मामला संज्ञान में आया है, शिकायत की होगी जांच व कार्रवाई- सीओ: सीओ मो.हुसैन ने कहा कि वे जिले में आहूत बैठक में भाग लेने गए थे. राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel