जमुआ प्रखंड की पांच पंचायत कुरहोबिंदो, मलुवाटांड़, नवडीहा, चिलगा व मेंढ़ोचपरखो को प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कुरहोबिंदो-मदनपुर सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. इसका शिलान्यास वर्ष 2023-24 में जमुआ के तत्कालीन विधायक केदार हाजरा ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत किया था. इसमें संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिया गया था, ताकि योजना का लाभ पांच पंचायतों के वासियों को सीधा मिल सके. साथ ही लोगों को प्रखंड कार्यालय आने-जाने में परेशानी नहीं हो. लेकिन, अभी तक ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिला है. लोग आज भी जर्जर सड़क पर चलने को विवश हैं.
बोल्डर बिछाने से बढ़ी परेशानी
संवेदक ने सड़क पर ग्रेड वन बोल्डर डाल कर छोड़ दिया है. इससे प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं. कदमपुर के मो कलीम, कुरहोबिंदो के उमाशंकर पांडेय, परांचीडीह के अरविंद कुमार, सिरसिया के काली महतो, राजेश सोरेन आदि ने बताया कि जिस उम्मीद से सड़क की मरम्मत कराने का काम संवेदक को दिया था, वह पूरा नहीं हुआ. अब संवेदक का ही कोई अता-पता नहीं है. सड़क पर डाले गए बोल्डर उखड़ गये हैं. इससे पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. शादी विवाह का दिन चल रहा है. प्रतिदिन रात के समय कोई न कोई गिरकर जख्मी हो रहा है. मंगलवार की रात चकाई से छोटकी खरगडीहा बारात जा रहे दो बाइक सवार युवक प्रवीण कुमार व मधुसूदन प्रसाद गिरकर जख्मी हो गये.क्या कहते हैं संवेदक
इस संबंध में सड़क के संवेदक संत कुमार देव ने कहा कि वन विभाग के साथ कुछ विषय पर बातचीत चल रही है. कुछ स्थान पर विभाग ने काम रोक दिया है. समस्या का समाधान हो गया है. जल्द काम शुरू किया जायेगा. ग्रामीणों को शिकायत करने का मौका अब नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

