मंत्री श्री सोनू ने कहा कि गिरिडीह के प्राकृतिक सौंदर्य को अब एक नयी पहचान मिलने वाली है. पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र में स्थित उसरी ऑल, जो अब तक सीमित तौर पर स्थानीय लोगों का पसंदीदा सैर स्थल रहा है, जल्द ही आधुनिक इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा. मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में उसरी फॉल को पर्यटकों के लिए आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जायेगा. योजना के तहत यहां सुव्यवस्थित पार्किंग, बच्चों के लिए खेल परिसर, वॉच टावर, पिकनिक स्पॉट, आकर्षक प्रवेश द्वार, बैठने की बेहतर व्यवस्था, गेस्ट हाउस और आधुनिक रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी. स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को भी मजबूत किया जायेगा. आने वाले पांच वर्षों में जिले में पर्यटन विकास से जुड़ी कई और योजनाएं धरातल पर उतरेंगी. जिले के प्रमुख स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में और बेहतर और विकसित करने को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सभी तैयारी कर रही है. आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का भी प्रयास किया जा रहा है, जिससे स्थानीय को भी रोजगार का अवसर और पर्यटन को बढ़ावा मिले.
पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर होगा रोजगार का सृजन : डीसी
डीसी रामनिवास यादव ने कहा राज्य सरकार पर्यटन स्थलों को विकसित करने के दिशा में प्रयासरत है. जिले के पर्यटन स्थलों के विकास से पर्यटकों की संख्या में बढ़ेगी. इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. कहा कि उसरी वाटर फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सभी व्यवस्था की जा रही है. इसके चारों तरफ कनेक्टिविटी पर काम किया जायेगा, पर्यटक घूमकर प्राकृतिक छटा का आनंद उठा सके. पर्यटकों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जायेगा. इससे ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को सड़क संपर्क, रोजगार और स्थानीय व्यवसाय को भी नयी गति मिलेगी.इनकी रही
उपस्थिति
मौके पर एसपी डॉ बिमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे.जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग/पथ प्रमंडल/एनआरइपी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

