गिरिडीह जिले में गुरुवार को हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलायी. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हुए थे. दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास बादल गड़गड़ाये और करीब आधे घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश ने जहां एक ओर तापमान में गिरावट लाकर ठंडक पहुंचायी. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में मौसम के फिर से गर्म होने की संभावना जतायी है. वहीं दूसरी ओर सड़कों और गलियों में मिट्टी की खुशबू ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया. बच्चों ने भी बारिश में भीगते हुए खूब मस्ती की. गिरिडीह शहर के अलावा आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की सूचना मिली है. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश प्री-मानसून एक्टिविटी का हिस्सा हो सकती है. जो गर्मी से कुछ हद तक राहत तो देती है, लेकिन किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह समेत पूरे राज्य में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे.
जेठुआ फसल को नुकसान, किसान परेशान
गुरुवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा व गर्जन के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बुधवार की शाम करीब पांच बजे अचानक आसमान में काले काले बादल छा गये और गर्जना के साथ तेज हवा व बारिश शुरू हो गयी. इधर बेमौसम बारिश को ले किसानों ने बताया कि इस बारिश से प्याज, लहसुन को आंशिक क्षति की संभावना है. कहा कि यदि ओलावृष्टि हुई तो जेठुआ फसल को नुकसान हो सकता है.वैवाहिक कार्यक्रमों में बाधक बनी बारिश
वर्तमान में मुस्लिम धर्मावलंबियों के विवाह का सीजन है, बेमौसम बारिश से वैवाहिक कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न होने लगी है. विवाह मंडप, पंडाल आदि के क्षतिग्रस्त होने, जल जमाव होने, खान पान में दिक्कत की संभावना बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है