जानकारी के अनुसार इस इलाके के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बनियाडीह में बीती रात असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाने का काम किया है. असामाजिक तत्वों द्वारा जहां पेयजलापूर्ति के लिए नल को तोड़ दिया गया, वहीं क्लास रूम के समक्ष शीशा फोड़ दिया गया. इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर शौच भी कर दिया गया. सुबह में जब स्कूल को खोला गया तो इस स्थिति को देखकर सबों ने नाराजगी व्यक्त की. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका विनीता कुमारी ने कहा कि विद्यालय परिसर में इस तरह का हरकत बिल्कुल ही गलत है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों ने नल तोड़ दिया. इससे बच्चों को पानी पीने में परेशानी होगी. उन्होंने ऐसे तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, स्थानीय लोगों ने भी ऐसे कृत्य पर आक्रोश व्यक्त किया है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये कार्य काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस बाबत सीसीएल प्रबंधन और मुफस्सिल थाना प्रभारी से बात की जायेगी. साथ ही पेट्रोलिंग गश्त उक्त इलाके में लगाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. बता दें कि इससे पूर्व भी स्कूल परिसर के अंदर रात्रि में तोड़-फोड़ किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

