26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मातृत्व शिशु केंद्र का किया निरीक्षण

Giridih News :चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल में फैली गंदगी पर नाराजगी जतायी. केंद्र में भर्ती गर्भवती महिलाओं के बातचीत भी की. निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सकों को कई निर्देश दिये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी निरीक्षण करने पहुंचीं. स्वास्थ्य विभाग के डीएस डॉ राजीव कुमार, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डॉ रेखा झा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल परिसर में लेबर रूम, वार्ड, ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य विभागों का जायजा लिया.

अस्पताल में फैली गंदगी पर जतायी नाराजगी

निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने अस्पताल में फैली गंदगी और साफ-सफाई की कमी पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मातृ एवं शिशु केंद्र जैसे संस्थान में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. मंत्री ने कर्मियों की कमी का भी मुद्दा उठाया और कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए, ताकि मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा.

गर्भवतियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी

इसके साथ ही मंत्री ने अस्पताल में मौजूद गर्भवती महिलाओं और परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. निरीक्षण के बाद मंत्री ने संबंधित विभागों को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने और स्वच्छता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और फिर अन्य कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel