25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Giridih News :तिरंगा यात्रा को लेकर गिरिडीह जाने के क्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी देवघर के रास्ते बेंगाबाद के डाकबंगला पहुंची. डाकबंगला चौक में पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया.

केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में मोदी सरकार तत्पर है. किसी भी स्थिति से निपटने में देश की सेना पूरी तरह से तैयार है. पीएम ने उन्हें कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई है. इसका असर भी देखने को मिला. पाकिस्तान के हर मंसूबे को देश की सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया और उन्हें पीछे हटने को मजबूर किया. कहा सेना की जीत की खुशी में देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी है.

अस्पताल की व्यवस्था से कराया अवगत

पूर्व प्रमुख उपेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री को बेंगाबाद स्वास्थ्य विभाग की चरमरायी व्यवस्था से अवगत कराया. बताया बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की लापरवाही से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक नदारद रहते हैं. यहां एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. इलाज के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. मरीजों सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. जिम्मेदारी चिकित्सक के स्थान पर आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी करते हैं. बताया यहां स्ट्रेचर की व्यवस्था के बाद भी फर्श पर मरीजों का इलाज कर रेफर कर दिया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा के राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जनता की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. कहा मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिया जायेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन कुश्वाहा, सौरभ सागर मिश्रा, महेंद्र वर्मा, रामप्रसाद यादव, शिवपूजन राम, सुरेश मंडल, हेमराज साव, सुधीर शर्मा, अजीत राणा सहित कई भाजपाई साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel