केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में मोदी सरकार तत्पर है. किसी भी स्थिति से निपटने में देश की सेना पूरी तरह से तैयार है. पीएम ने उन्हें कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई है. इसका असर भी देखने को मिला. पाकिस्तान के हर मंसूबे को देश की सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया और उन्हें पीछे हटने को मजबूर किया. कहा सेना की जीत की खुशी में देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी है.
अस्पताल की व्यवस्था से कराया अवगत
पूर्व प्रमुख उपेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री को बेंगाबाद स्वास्थ्य विभाग की चरमरायी व्यवस्था से अवगत कराया. बताया बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की लापरवाही से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक नदारद रहते हैं. यहां एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. इलाज के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. मरीजों सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. जिम्मेदारी चिकित्सक के स्थान पर आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी करते हैं. बताया यहां स्ट्रेचर की व्यवस्था के बाद भी फर्श पर मरीजों का इलाज कर रेफर कर दिया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा के राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जनता की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. कहा मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिया जायेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन कुश्वाहा, सौरभ सागर मिश्रा, महेंद्र वर्मा, रामप्रसाद यादव, शिवपूजन राम, सुरेश मंडल, हेमराज साव, सुधीर शर्मा, अजीत राणा सहित कई भाजपाई साथ थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है