Giridih News: तिसरी थाना क्षेत्र के नारायणा पुल के पास सोमवार को देर शाम में दो बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर तिसरी पुलिस पहुंची और घायलों को तिसरी अस्पताल पहुंचाया. वहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल अमित कुमार महतो को गिरिडीह रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल दामोदर कुमार का तिसरी में इलाज चल रहा था. बता दें कि धनबाद के रहनेवाले अमित कुमार महतो तिसरी के बिजली विभाग में यूबी टेक के साइड इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. वे अपने फील्ड से काम कर वापस तिसरी की ओर आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक में उनकी बाइक की जोरदार की भिड़ंत हो गई. इससे दोनों मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. अमित कुमार के सर पर गंभीर चोटे आईं हैं, इसके लिए उन्हें सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर कोडरमा जिले के ढाब के रहनेवाले दामोदर कुमार का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. माहताब अंसारी व मुन्ना विश्वकर्मा ने घायलों को अस्पताल लाने में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है