शादी में शामिल होने खेशकरी गया था युवक, लौटने के दौरान घटी घटना
बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह निवासी माले नेता बद्री महतो के 22 वर्षीय पुत्र शिवाशीष कुमार की मौत बुधवार रात दो बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह असंतुलित होकर बाइक से सरिया थाना क्षेत्र के खेशकरी के पास गिर गया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम शव को गांव लाया गया. शव आते ही परिवार के लोग मारकर रोने लगे. गांव में मातम पसर गया. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. पंसस टेकनारायण पंडित ने बताया कि शिवाशीष बुधवार की रात खेशकरी में शादी में गया हुआ था. रात में ही वह वापस लौट रहा थी. इसी दौरान वाहन के चकमा देने से उसकी बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गयी. काफी समय बाद शादी में गये अन्य लोग उसे खोजने लगे. कुछ लोग वापस लौटकर आये, तो उनकी नजर बाइक के इंडिकेटर पर नजर पड़ी. इसके बाद उसे इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को सूचना मिलते ही पूर्व विधायक विनोद सिंह समेत माले के अन्य नेता और कार्यकर्ता गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. श्री सिंह ने प्रावधान के तहत सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.नेतपुरी देने जा रहा था युवक
इधर, जमुआ थाना क्षेत्र प्रतापपुर गांव के नकुल यादव के 40 वर्षीय पुत्र अजीत यादव गुरुवार अलसुबह तीन बजे को रेलवे ब्रिज के पास सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गश्ती पर निकली पुलिस टीम ने उसे उठाकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने ले जाने लगी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि अजीत कंदाजोर गांव से शादी में नेतपुरी लेकर जा रहा था. युवक की मौत की सूचना पर शादी समारोह में मातम पसर गया. आनन -फानन में परिजनों ने शादी का रस्म पूरा किया. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

