दोनों आरोपी मृतका की बड़ी गोतनी बेचनी देवी व पूनम देवी हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों पर मृतका कौशल्या देवी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने इसकी पुष्टि की है. विदित हो कि बीते 21 अप्रैल को सिकरुडीह गांव निवासी अशोक पंडित की कौशल्या देवी (34) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. मृतका का शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया था. इस मामले में मृतका के पिता ने देवरी थाना में शिकायत दर्ज करवायी थी. शिकायतकर्ता ने मृतका के पति अशोक पंडित, गोतनी बेचनी देवी समेत सात के विरुद्ध साजिश रचकर हत्या कर देने का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

