22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल

Giridih News :धनवार-खोरीमहुआ मुख्य सड़क पर बुधुवाडीह के पास बुधवार की शाम दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, देवरी में हुई दुर्घटना में तीन जख्मी हुए.

दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल 5गिरिडीह26-एक घायल का इलाज करते चिकित्सक,27-घायल पड़ा दूसरा व्यक्ति. राजधनवार: धनवार-खोरीमहुआ मुख्य सड़क पर बुधुवाडीह के पास बुधवार की शाम दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक लालबाजार निवासी तबराख हुसैन (40) व दूसरा बाइक चालक हीरोडीह थाना क्षेत्र के पालमो निवासी मोनू कुमार (18) घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद धनवार पुलिस व आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि तबराख धनवार बाजार से घर की ओर जा रहा था, जबकि मोनू अपनी भाभी व बहन को डॉक्टर से इलाज करवाकर लौट रहा था. इस दौरान दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल देवरी. चतरो-खिजुरी सड़क पर बुधवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. घसकरीडीह गांव के पास बाइक के चपेट में आने से बेड़ोडीह के गणेश महतो (50) व बाइक चालक जमुआ के दुम्मा नावाडीह का मुकेश सिंह (22) घायल हो गया. वहीं, देवरी दुर्गा मंडप के पास गांव का नंदकिशोर राम (30) बाइक से गिर कर घायल हो गया. सभी घायलों का सीएचसी देवरी इलाज कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel