घटना में 18 वर्षीय अशोक हेंब्रम घायल हुआ है, जो डुमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों बाइक की टक्कर की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीरटांड़ पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गयी. पुलिस ने सबसे पहले घायल को एंबुलेंस से गिरिडीह भेजा. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

