बेंगाबाद थाना के मुंडरीडीह गांव में भिड़े चाचा-भतीजा
बेंगाबाद थाना की छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों से जमकर चले लाठी-डंडे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लाल मोहम्मद और मकबूल अंसारी दोनों चाचा-भतीजा हैं. दोनों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा था. विवादित जमीन पर घर बनाने का विरोध करने पर गुरुवार की दोपहर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई थी. शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये. दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जमकर रोड़ेबाजी हुई. इसके बाद लाठी चलने लगा. इसमें एक पक्ष से लाल मोहम्मद, अफसर अंसारी, मुस्तफा अंसारी, नसरुल अंसारी और मो इम्तियाज, जबकि दूसरे पक्ष से मकबूल अंसारी, मो खुरशीद, शबनम सितारा, सनाउल, इमरान और शहादत घायल हो गये. दोनों पक्षों से घायलों की स्थिति को देखते हुए गांव में कोहराम मच गया. खून से लहूलुहान स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

