विदित हो कि धरगुल्ली पंचायत का मनोज मंडल (30) सूरत में काम करता था. काम के दौरान वहां तबीयत बिगड़ जाने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक ने इसी साल सूरत ट्रांसमिशन लाइन में काम करना शुरू किया था. इधर, घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना चौधरीबांध के कोड़ाडीह के प्रवासी मजदूर सिकंदर यादव (45) की है. बताया जाता है कि मजदूर सिकंदर यादव तीन दिन पूर्व ही काम करने मुंबई गया हुआ था. वहां दूसरे दिन काम के लिए रूम से निकला था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर वह सड़क पर ही गिर गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया संजय यादव ने दी. मृतक एक माह पूर्व ही बेटी की शादी के लिए आया था और शादी के बाद तीन दिनों पूर्व ही मुंबई निकला. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो लड़का, दो लड़की समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. इधर, दोनों मजदूरों के शव को घर लाने की प्रक्रिया पूरी की की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है