बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग में शुक्रवार को दो अलग अलग घटनाओं में एक बच्ची और महुआर पंचायत के पूर्व मुखिया के पति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना बनहती के पास घटी. महुआर पंचायत की पूर्व मुखिया के पति जगदीश राम अपनी बाइक से गिरिडीह की ओर जा रहे थे, विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या जेएच-01-एफयू-8188 ने बनहती के पास उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसमें जगदीश राम गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद कार चालक तेजी से बेंगाबाद की ओर भागने लगा. इस दौरान बारासोली मोड़ के पास कार का टायर बलास्ट हो गया और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी. इधर घायल हो बेहोशी की हालत में एनएच के एंबुलेंस से गिरिडीह में भर्ती कराया.
बाइक ने बच्ची को मारा धक्का
वहीं दूसरी घटना कर्णपुरा मोड़ के पास घटी. शाम में दनुआडीह निवासी किशुनलाल सिंह की पुत्री लक्ष्मी सामान लेकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इस दौरान गुजर रही बाइक ने बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी. इसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उक्त युवक की बाइक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

