सात मार्च को जमुआ के स्टेशन रोड में छह डकैतों ने की थी लूटपाट
आठ लाख नकद और लाखों के जेवर लूट ले गये थे अपराधी
जमुआ रेलवे स्टेशन के पास शुभम किराना दुकान व मकान में सात मार्च को हुई डकैती की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. डकैती में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के लाहाबन कल्याणपुर निवासी भालका पासवान के पुत्र गंगाधर पासवान और चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के छोटकीठाड़ी निवासी नागेश्वर पासवान के पुत्र निक्कू कुमार पासवान उर्फ रिंकू कुमार पासवान को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि निक्कू पासवान की निशानदही पर घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो मोबाइल, चांदी जैसी दो जोड़ी पायल, एक पीस चांदी की अमरती, जेवर वजन करने वाला छोटा तराजू, जेवर वजन करने वाला 20 तोले का पीतल का बना तराजू, कई बटखरा, 18900 रुपये नकद और एक लोहे का साबल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सात मार्च की देर रात करीब 1:30 बजे जमुआ निवासी मनोज कुमार की दुकान-घर में छह अपराधी घुस गये थे. पिस्टल का भय दिखा व मारपीट कर आठ लाख नकद और सोना-चांदी के जेवरात लूट कर चले गये थे.
एसपी ने बताया कि डकैती कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गयी थी. नेतृत्व एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे. टीम में जमुआ इंस्पेक्टर रोहित महतो, जमुआ, हीरोडीह व गावां थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल व अभिषेक कुमार, हीरोडीह, देवरी व जमुआ थाना के एसआइ अभिषेक कुमार, गणेश यादव, रोहित कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, एएसआइ वेद प्रकाश पांडेय, आरक्षी जोधन कुमार और जमुआ थाना के जवान शामिल थे. टीम ने पहले घटनास्थल का कॉल डंप किया. इसके बाद तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर डकैती कांड में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

