बेंगाबाद-चतरो सड़क पर पेसराटांड के पास डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद डीजे वाहन फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. क्या है मामला : हरिला पंचायत के खुरचुट्टा गांव निवासी मिथुन सिंह व मुकेश सिंह बाइक से बेंगाबाद से घर लौट रहे थे. विपरीत दिशा से डीजे लोड पिकअप वैन आ रही थी. बाइक चालक को अंदाजा नहीं लगाऔर डीजे से टकरा कर सड़क किनारे गिर गया इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
अस्पताल में नहीं थे चिकित्सक
घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक नदारद थे. चिकित्सक के अभाव में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने जैसे-तैसे इलाज कर कोरम पूरा किया और सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस पर परिजनों ने काफी नाराजगी जतायी. कहा कि चिकित्सक रहते तो तत्काल बेहर सुविधा मिल जाती. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में कर लिया है. वहीं, फरार डीजे वाहन की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है