बिरनी थाना क्षेत्र की माखमरगो पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को ले हुई मारपीट में पुलिस ने आरोपी सत्यदेव राय व राजेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट परमानंद राय, सत्यदेव राय व राजेश राय के बीच हुई थी. इसमें परमानंद के माथे में गंभीर चोट लगी थी. इस मामले में परमानंद के आवेदन के आधार पुलिस ने आर्मी जवान रघुनंदन राय, सत्यदेव राय, राजेश राय, नारायण राय, सीताराम राय व अमरजीत उर्फ दीपू राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने सत्यदेव व राजेश को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

