सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव में शुक्रवार रात लगभग 3:30 बजे प्याज से भरा एक ट्रक पलट गया. इसमें खलासी धोरी महतो घायल हो गया. वहीं चालक भोला यादव सही सलामत है. खलासी को इलाज के लिए सीएचसी बगोदर ले जाया गया. जानकारी के अनुसार ट्रक जेएच 02बीएच 2965 नासिक से 526 बोरी प्याज की लोडिंग करके रानीगंज जा रहा था. जीटी रोड अटका से होते हुए उक्त ट्रक चालक परसिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में परसिया पंचायत सचिवालय से लगभग 200 मीटर दूर पर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. खलासी धोरी महतो का हाथ ट्रक के गेट में दब गया. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल धोरी को निकालकर इलाज के लिए बगोदर भेजा. सूचना पर ट्रक का मालिक करियातपुर बरही से घटनास्थल पर पहुंचा. ट्रक को काफी मशक्कत के बाद उठाया गया. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

