मिली जानकारी के अनुसार उक्त चालक बिहार के मुजफ्फरपुर से मुर्गी का चारा लोड कर सरिया के नावाडीह आया था. इसी बीच वह गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल खोल रहा था. इसी बीच गाड़ी के उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर वह ट्रक से नीचे गिर गया और चोटिल हो गया. घायल चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी अभिजीत साह के रूप में हुई. उसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

