Giridih News : खोरीमहुआ. घने कोहरे ने गुरुवार की रात बाइक सवार एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा घायल हो गया. घर वापसी के दौरान दोनों युवकों की बाइक एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना घोड़थंभा ओपी अंतर्गत पिपराकोनी स्थित एक होटल के सामने घटी. मृतक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ निवासी इकबाल अंसारी के रूप में की गयी. घायल अरमान अंसारी उसका चचेरा भाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी है. पुलिस अज्ञात ट्रक की पहचान में जुटी हुई है. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

