भाकपा माले कार्यालय में सीपीआई के पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद के निधन पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा हुई. मौके पर उपस्थित माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि स्व आजाद काफी जुझारू नेता थे. वह सदैव गरीब-गुरूबों के पक्ष में आंदोलन करते रहे. वह वर्ष 1985 में गिरिडीह विधानसभा से सीपीआई की टिकट से जीत कर विधायक बने थे. वह दूरदर्शी विचार के धनी. वह मजदूरों की आवाज थे. शोक व्यक्त करने वालों में राजकुमार राय, दिलीप राय, कन्हैया सिंह, नौशाद आलम, मजहर अंसारी, एकराम अंसारी, संतोष चक्रवर्ती, संदीप यादव, रुद्र प्रताप, धर्म हजाम, किशन दास, अर्जुन दास आदि शामिल थे.
पूर्व विधायक के निधन पर शोक
गिरिडीह के पूर्व विधायक वरिष्ठ वामपंथी नेता ओमीलाल आजाद के निधन पर भाकपा माले देवरी प्रखंड कमेटी ने शोक व्यक्त किया है. माले के रामकिशुन यादव ने कहा कि सामंती जुल्म के खिलाफ चले आरपार के आंदोलन में उनका अहम योगदान था. आंदोलन जब भी कमजोर पड़ता था, तो ओमीलाल आजाद और इबनूल हसन बसरु आंदोलन को नयी ऊर्जा देते थे. दोनों की अगुवाई में हुई अंतिम सभा जनाक्रोश से भरी थी. अब दोनों योद्धा हमारे बीच नहीं हैं. इससे वामपंथी आंदोलन को गहरी क्षति पहुंची है. शोक व्यक्त करनेवालों में उस्मान अंसारी, जाहो दास, दुखी दास आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

