गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को मास्टर ट्रेनर विजयेंद्र सेठ, बृजेश कुमार गुप्ता, बद्री नारायण, अरविंद कुमार और आलोक कुमार ने गिरिडीह विधानसभा के बीएलओ न सुपरवाइजर प्रशिक्षण दिया. पीपीटी व डमी प्रपत्रों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दिया गया. सभी सुपरवाइजर को बूथ लेवल पदाधिकारियों को गणन प्रपत्र, भवनों का मानकीकरण, नजरी नक्शा की टैगिंग, प्रपत्र 6, 7, 8 घोषणा प्रपत्र व पुनरीक्षण के हेतु मानक वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के संबंध में विस्तार से बताया गया. इसीआई द्वारा स्वीकृत 11 तरह के दस्तावेजों की सूची दी गयी. सभी ट्रेनी बीएलओ वं सुपरवाइजर को ट्रेनिंग के बाद लाइव रोल डिमांस्ट्रेशन और फीडबैक सेशन के माध्यम से उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया. सभी सुपरवाइजर व पिछले प्रशिक्षण में छूटे बीएलओ को डमी प्रपत्रों में निर्धारित कॉलम व शर्तों के संबंध विस्तार से बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

